तुम्हारी ख़ामोशी (Hindi poem)

मैंने एक राज छुपाया है तुमसे
तुम्हारी ख़ामोशी मुझसे बात करती है..


तुम्हारी बातें, तुम्हारी हंसी और तुम्हारी बचकानी बदमाशियां
जैसे मूंद मूंद सूरज और गिला गिला चाँद मेरी दुनिया के
जब ये चाँद-सूरज ढल जाते है सन्नाटे के खाई में
तब तुम्हारी ख़ामोशी मुझसे बात करती है..


जब रात ओढ़े आती है अंधियारे की चुनर
और ज़माने के सितम डूब जाते है काले आकाश समंदर में
दुनिया भर की बातें बंद हो जाती है आँखों के बोजिल बक्से में   
तब तुम्हारी ख़ामोशी मुझसे बात करती है..


जब खानाबदोशी थक कर घर का पता मांगती है 
परिंदे वीरान कर जाते है सन्नाटे के कुवें को
तुम पास नहीं होती और कोई वजूद नहीं मिलता मेरे होने का
तब तुम्हारी ख़ामोशी मुझसे बात करती है.. 

      -- गणेश

Comments

Popular posts from this blog

जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा

Swades: Vibrant canvas of characters on journey of self discovery!

First Contact